Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नयन धारिया ने पावर लिफ्टिंग में जीता स्वर्ण

नयन धारिया ने पावर लिफ्टिंग में जीता स्वर्ण

⇒उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा कराया था आयोजन
मथुरा। जीएलए की छात्रा नयन धारिया ने उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। जनपद की ओर से इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली एकमात्र महिला खिलाडी की इस उपलब्धि पर लोगों ने उन्हें बधाई दी है। नयन धारिया ने आगरा के रेलवे इंस्टीट्यूट में आयोजित उत्तर प्रदेश स्पोर्ट पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में भाग लिया था। उन्होंने 63 किलो भार वर्ग में डैड लिफ्ट में 120 किलो भार उठाकर प्रथम स्थान पर कब्जा जताया। जबकि उसके प्रतिद्वंदी ऐसा करने में विफल रहे। नयन की इस सफलता को लेकर उनके कोच हरीश कुमार सहित तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी है। नयन खाद्य एवं औषधी प्रशासन में कार्यरत फूड सुपरवाइजर टीसी धारियां की पुत्री हैं।