Wednesday, May 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आंगनबाड़ी केंद्र पर बांटा गया पोषण युक्त ड्राई राशन

आंगनबाड़ी केंद्र पर बांटा गया पोषण युक्त ड्राई राशन

मैथा, कानपुर देहात। सही पोषण-देश रोशन के उद्देश्य से मैथा विकास खंड के आंगनबाड़ी केंद्र माण्डा चतुर्थ पर टेक होम राशन योजना के तहत गर्भवती व धात्री महिलाओं एवं छोटे बच्चों को पोषण युक्त ड्राई राशन का वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित महिलाओं को पोषाहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर केन्द्र संचालिका रीना द्विवेदी व सहायिका चन्द्रमुखी द्वारा बताया गया कि मुख्य रूप से यह कार्यक्रम कुपोषण से बचाने के लिए संचालित किया गया है जिसमें चना की दाल, चावल, सोयाबीन रिफाइंड तेल, गेहूं का दलिया लाभार्थियों को दिया जाता है। उन्होंने बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों की जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के मौसम में बैक्टीरिया और कीटाणुओं की चपेट में आने से बड़े, बूढ़ो के साथ बच्चे भी इस मौसम में बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। इस मौसम में जरा सी लापरवाही कई बीमारियों को दावत दे सकती है । बरसात में वायरल फ्लू, मलेरिया, पेट की बीमारियां अधिक हो जाती हैं। इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है मच्छर काटने से होने वाली बीमारियों में तेज बुखार,ठंड लगना, सर्दी खांसी होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलकर इलाज करवाएं। मच्छरों से बचने के उपाय करें‌ अपने घर के आस-पास गंदा पानी जमा न होने दें जहां मच्छर पनप सकें। इस मौके पर लक्ष्मी, रोशनी, सुधा, उपासना, मीनू त्र, मुन्नी देवी, रचना, रामप्यारी, रामादेवी, शिवकुमार, सौरभ, प्रेम शंकर, प्रियंका, सुमन, कल्पना, बंदना, गोल्डी, रूपा, रेखा सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।