Wednesday, May 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध अतिक्रमणों पर चला नगर पालिका का बुलडोजर

अवैध अतिक्रमणों पर चला नगर पालिका का बुलडोजर

हाथरस। लोगों द्वारा नाले और नालियों पर अवैध तरीके से निर्माण कर व अतिक्रमण कर कब्जे कर लिए जाने पर आज अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें नगर पालिका द्वारा बुलडोजर से अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया गया। नगर पालिका प्रशासन की कार्रवाई से अवैध अतिक्रमणकारियों में भारी खलबली मच गई। नगर पालिका प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और इन अवैध अतिक्रमण कार्यों में सड़क, नाले और नालियों पर अवैध कब्जा कर उन पर निर्माण कर लेने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है और इसी अभियान के तहत आज नगर पालिका प्रशासन की टीम द्वारा बुलडोजर के साथ शहर के मोहल्ला सीयल खेड़ा पर अभियान चलाया गया और नाले व नालियों पर जिन लोगों द्वारा पक्के अवैध अतिक्रमण कर लिया गए थे उनको तुड़वा कर ध्वस्त कराया गया है। अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ अभियान को लेकर नगर पालिका परिषद के नजूल निरीक्षक यशूराज शर्मा ने बताया कि आज नगर पालिका प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए मोहल्ला सीयल खेड़ा क्षेत्र में 20 स्थानों पर अवैध पक्के अतिक्रमणों को नालियों पर से हटवाते हुए जेसीबी द्वारा ध्वस्त कराया गया है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण कर लिए गए हैं उनको ध्वस्त कराया जाएगा। अतिक्रमण को हटाने वाली नगर पालिका प्रशासन की टीम में नगर पालिका परिषद के टीएस रामकिशोर वर्मा, आरआई राजीव शुक्ला, नजूल निरीक्षक यशुराज शर्मा, दिनेश गुप्ता के अलावा भारी पुलिस बल शामिल था।