Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आतंकवादी हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धाजंलि

आतंकवादी हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धाजंलि

सवर्ण संगठन की जिला युवा कार्यकारिणी ने निकाला कैण्डिल मार्च
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारतीय सवर्ण संगठन की जिला युवा कार्यकारिणी के अध्यक्ष सूर्यकान्त उपाध्याय व निशान्त गर्ग जिला कोषाध्यक्ष के नेतृत्व में एक कैडिल मार्च उरी में आंतकवादी हमले में शहीद हुए जवानों कि सच्ची श्रद्वांजलि के लियें निकाला गया। कैडिल मार्च सेंन्ट्रल चैराह से शुरू होकर सुभाष चैराहे पर शहीदो की शोक श्रद्वांजलि दी गयी। प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय जिला अध्यक्ष रविन्द्र सिंह परिहार; जिला महामंत्री मनोज भटनागर बिजेन्द्र सक्सैना मंडल महामंत्री मौजूद रहें।इस दौरान श्री कौशल किशोर उपाध्याय जी ने कहा कि केन्द्र सरकार जो बजट से हथियार और बारूद खरीदने चाहिए क्योंकि मनुवाद की गाली देने वाले कभी देश के काम नहीं आ सकते। एक सवर्ण नेता ने कोई टिप्पणी किसी नेता पर कर दी तो सभी राजनैतिक दल उस सवर्ण नेता पर आतंकवादी की तरह हमला करने लगे लेकिन जब वास्तव में देश पर आतंकवादी हमला होता हैं तो सभी पार्टियां व सरकार मौन धारण कर बैठ जाती हैं में पूछना चाहता हॅू कि मायावती बताये मनुवाद भी पानी पी पी कर गाली देती हैं लेकिन अब पाकिस्तान के लिये कितनी गाली दे रही हैं कया पाकिस्तान से युद्व होना चाहिए या नही। कैडिल मार्च में अवनीश अग्रवाल; मनीष गुप्ता; अनुभव अग्रवाल राहुल गुप्ता अभिजीत गुप्ता राम भारद्वाज अस्मित पाठक गोपाल शर्मा श्याम भारद्वाज हरि सिंह तोमर विपिन परिमार व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।