Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मथुरा रिफाइनरी ने मनाया 64वां इंडियन ऑयल दिवस

मथुरा रिफाइनरी ने मनाया 64वां इंडियन ऑयल दिवस

मथुरा। इंडियनऑयल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के अस्तित्व के 64 गौरवशाली वर्षों के जश्न में शामिल होते हुए मथुरा रिफाइनरी ने भी धूम धाम से इंडियन ऑयल दिवस मनाया। समारोह की शुरुआत मथुरा रिफाइनरी अस्पताल में रक्तदान शिविर से हुई स रिफाइनरी में कार्यक्रम के दौरान कर्मियों ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर सभी आईओसीयंस के साथ इंडियन ऑयल गीत गाया व कॉरपोरेशन के प्रति कटिबद्धता और हर कार्य में राष्ट्र प्रथम का संकल्प लिया मुख्य कार्यक्रम केक काटने के साथ शुरू हुआ जिसमे श्री अजय कुमार तिवारी, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख ने सभी को इंडियन ऑयल दिवस की शपथ ग्रहण कराई इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभा का स्वागत करते हुए, भास्कर हजारिका मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन की शानदार यात्रा पर प्रकाश डाला और इस लंबी यात्रा में मथुरा रिफाइनरी के योगदान के बारे में बताया। शैलेंद्र शर्मा महासचिव आईओएमआरकेएस और रवीद्र यादव सचिव, आईओओएएमआर ने भी सभी रिफाइनरी कर्मियो को शुभकामनाएं दीं। कारपोरेशन के पूर्व साथियो द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने का आग्रह किया। इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए, तिवारी ईडी और आरएच ने 64वें इंडियन ऑयल दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल की छह दशक लंबी यात्रा भारत के लिए एक स्वर्णिम युग है। इंडियन ऑयल के लिए सदैव ही राष्ट्र प्रथम रहा है और इस नई कोर वैल्यू को अपनाकर कॉरपोरेशन ने देश के प्रति अपने स्नेह और सम्मान को प्रशस्त किया है। शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया और कॉरपोरेशन को 35 वर्षों की सेवाएं देने वाले और सजेशन स्कीम के विजेताओं को श्री तिवारी ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान मथुरा रिफाइनरी के पूर्व कार्यकारी निदेशक शुभंकर गांगुली, संजीव कुमार और एलडब्लू खोंगवीर का भी सम्मान किया गया जिन्होंने रिफाइनरी की प्रगति में अपना योगदान दिया कार्यक्रम की जानकारी प्रबंधक कॉर्पाेरेट संचार मथुरा रिफाइनरी रेनू पाठक ने दी।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक