Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जीजीआईसी छात्रा बनी गल्र्स आइकाॅन

जीजीआईसी छात्रा बनी गल्र्स आइकाॅन

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित राजकीय बालिका इण्टर कालेज में बुधवार दोपहर सादा समारोह आयोजित कर कक्षा बारह की छात्रा सारा पुत्री सुरेन्द्र कुमार मोसेसे को प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या राम रानी पालीवाल ने बताया कि मिलान बी द चेन्ज गल्र्स आइकान फैलोशिप प्रोग्राम 2016 के अन्तर्गत इण्टर की छात्रा सारा को कानपुर नगर से प्रदेश स्तर पर गल्र्स आइकान चुना गया है। जिसके अन्तर्गत छात्रा को धनराशि बीस हजार रुपये का सहयोग शिक्षा की निरन्तरता के लिए दिया जायेगा। गल्र्स आइकान चुनने का उद्देश्य उनकी सहायता से ऐसी सम्भावनाओं का निर्माण करना है कि जिससे वो देश व प्रदेश की शक्तिशाली पीढ़ी का निर्माण कर सके। इस मौके पर प्रवक्ता लक्ष्मी दमेरिया, कंचन वर्मा, ज्योत्सना आरती गंगवार, सुषमा निगम, लक्ष्मी कुरील, किरन दयाल, शची मिश्रा, सुनील विजय, सोनिया वसन्दानी, के अतिरिक्त अशोक कुमार, राम बहादुर, आदि अध्यापकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्या राम रानी पालीवाल ने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।