Tuesday, July 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय पोषण माह के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय पोषण माह के अर्न्तगत विकास भवन से पोषण जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा विकास भवन परिसर में पोष्टिक आहार से सुशोभित कला..ति प्रस्तुत की। पोषण जागरूकता रैली को मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं विकास भवन प्रांगण में सहजन का पौध रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सितंबर माह पोषण माह होता है। छोटे बच्चे ओर गर्भवती महिलाओं को जब तक पूरा पोषण नहीं मिलेगा। वह स्वस्थ नहीं रह सकते। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को लेकर पोषण रैली का आयोजन किया गया है। रैली के माध्यम से धात्री एवं गर्भवती महिलाओं तथा छोटे बच्चों के पोषण को लेकर पौष्टिक आहार लेने, समय-समय पर चिकित्सकीय परामर्श लेने तथा हरी पत्तेदार सब्जियां तथा अंकुरित आहार लेने तथा छोटे बच्चों के पोषण को लेकर आमजन को जागरूकता का संदेश दिया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कार्यकर्ताओं के माध्यम से समय-समय पर पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन के साथ-साथ बच्चों व गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य को लेकर कार्यक्रम आयोजन कर जागरूकता का संदेश दिया जाता है। विकास भवन परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रंगोली भी बनाई गई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अंबुज यादव, सीडीपीओ धर्मेंद्र कुमार कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित रहे।