Tuesday, July 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाथरस के एक चौक-चौराहे का नाम हो व्यापारी शक्तिः घनश्याम दास गर्ग

हाथरस के एक चौक-चौराहे का नाम हो व्यापारी शक्तिः घनश्याम दास गर्ग

हाथरस। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग द्वारा व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जनपद भर के व्यापारियों के साथ अलीगढ़ रोड स्थित एक होटल में समीक्षा बैठक की गई और व्यापारियों की समस्याओं को निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की वार्षिक समीक्षा बैठक अलीगढ़ रोड स्थित होटल रॉयल रिच में आयोजित की गई। जिसमें व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ व्यापारियों को सभी अधिकारी सम्मान देने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का तुरंत निस्तारण करें। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि प्रदेश के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को समुचित सम्मान नहीं दिया जा रहा है तथा उनकी समस्याओं का निस्तारण भी लटका रहता है, जिससे व्यापार में क्षति होती है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है, जिससे व्यापारियों की समस्याओं का शीघ्र ही समाधान हो सके। उन्होंने बैठक में यह भी कहा के शहर में एक चौक या चौराहे का नाम व्यापारी शक्ति के नाम से रखा जाए तथा उन्होंने कहा कि आगामी समय में मुख्यमंत्री एवं व्यापारियों की बैठक में शामिल होने पर मुख्यमंत्री से उक्त मांग के लिए अनुरोध करेंगे। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल सिंघानिया, स्वदेश मित्तल, सुखवीर सिंह, मोहन बघेल, डॉ. कमल सिंह, डॉ. एसके सिंह, पवन कुमार सिंघल, हरपाल सिंह यादव, आरके सिंह, धीरेंद्र अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, कन्हैयालाल शर्मा, पंकज अग्रवाल, केसी महाशय, बृजेश गौतम आदि तमाम व्यापारी मौजूद थे।