Tuesday, July 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन मांगे

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन मांगे

कानपुर नगर। सहायक निदेशक मत्स्य एन0 के0 अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में सन्दर्भित योजनान्तर्गत प्राप्त योजनाओं में निजी भूमि तालाब निर्माण अनु. जाति वर्ग, रियरिंग यूनिट अनु. जाति वर्ग, बैकयार्ड आर. ए. एस. महिला वर्ग एवं मोटर साइकिल विद आइस बाक्स महिला वर्ग में कम आवेदन प्राप्त होने के कारण उक्त परियोजनाओं में आवेदन प्राप्ति हेतु पुनः विभागीय पोर्टल को 15 सितम्बर, 2023 से खोले जाने का निर्देश निदेशक मत्स्य, उप्र द्वारा प्राप्त हुआ है। उक्त के क्रम में निर्देशित वर्ग के इच्छुक व्यक्तियों से परियोजना में चयन हेतु अपेक्षा है कि योजना में चयन हेतु पोर्टल पर आवेदन जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से करें। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी मत्स्य विभाग कार्यालय, विकास भवन, द्वितीय तल, कक्ष सं0-05 व 06 रावतपुर, कानपुर नगर से कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक