बागपत। जिला संयुक्त अस्पताल बागपत के सभागार में आयुष्मान योजना को राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू द्वारा प्रारम्भ करने के अवसर पर बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 महावीर सिंह द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भेजे गए सम्मान पत्र को प्रदान किया।
अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की ओर से राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित योजना के अंतर्गत 50 टीबी रोगियों को कई वर्षों से पुष्टाहार उपलब्ध कराने के लिए सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बधाई देते हुए कहा, दूसरे संस्थाओं को भी लायंस क्लब अग्रवाल मंडी से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला संयुक्त अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर एस के चौधरी ने भी अभिमन्यु गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि इनके द्वारा जिला संयुक्त अस्पताल को समय-समय पर सहायता सामग्री प्रदान की जाती है और वर्ष में करीब आधा दर्जन रक्तदान शिविरों का आयोजन करने में भी सहयोग देते हैं। इस अवसर पर जिला संयुक्त अस्पताल के डॉ0 अजेंद्र मलिक, डॉ0 यशवीर सिंह, डॉ0 चैतन्य, डॉ0 ऐश्वर्या चौधरी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। लायन अभिमन्यु गुप्ता को बधाई की सूचना मिलने पर कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में लॉयन पंकज गुप्ता, सचिव रीजन चेयरमैन लायन दीपक गोयल, डॉ0 रामलाल, डॉ0 कमला अग्रवाल, क्लब के अध्यक्ष लायन सुनील मित्तल, जॉन चेयरपर्सन लायन संदीप अग्रवाल, लायन हंसराज गुप्ता, लायन ईश्वर अग्रवाल अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त किया।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक