Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुई गायन प्रतियोगिता

हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुई गायन प्रतियोगिता

फिरोजाबाद: संवाददाता। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में प्राथमिक विद्यालय नगला बीच में कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रधानध्यापिका रीमा यादव ने बच्चों के बीच कविता गायन प्रतियोगिता करवायी। जिसमें कक्षा एक से निशा प्रथम, कक्षा दो से रिया, फरहीन, कक्षा तीन से साक्षी, राज, कक्षा 4 से सूरज, अर्शी, शिखा, कक्षा पांच से जीनेश, कुणाल आदि विजयी रहे। विनीता चौधरी जिला कैप्टन स्काउट गाइड ने विजयी छात्र-छात्राओं को पेंसिल बॉक्स, स्टेशनरी किट आदि देकर सम्मानित किया। वहीं बच्चों को आत्मरक्षा के गुण सिखाए।इस दौरान संगीता सिंह, किरणबाला, उजाला, सुमिता शर्मा, आदि साहित आंगनवाड़ी सीमा, शकुंतला, ममता, हेमलता, आदि मौजूद रही।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक