कानपुरः चंदन जायसवाल। नौबस्ता थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक नशे के आदी व्यक्ति ने ढाई साल के मासूम को बुरी नीयत से उठाने की कोशिश की। घटना के बाद पीड़ित परिवार भयभीत है और उन्होंने पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई है।
बुजुर्ग शिव कुमार साहू ने बताया कि उनका ढाई साल का पौत्र 1 अप्रैल, मंगलवार को दोपहर में घर के बाहर खेल रहा था। प्यास लगने पर बच्चा अंदर पानी पीने गया, लेकिन जब वह बाहर लौटे तो देखा कि बच्चा गायब है। आसपास के लोगों से जानकारी मिली कि मोहल्ले का एक नशेबाज, राजू पाल, जो इलाके की एक आटा चक्की चलाता है, बच्चे को लेकर एक सुनसान प्लॉट की ओर गया है।
शिव कुमार जब उस प्लॉट में पहुंचे तो उन्हें मासूम की रोने की आवाज सुनाई दी। अंदर जाकर देखा तो राजू पाल बच्चे के कपड़े फाड़ रहा था। जैसे ही उन्होंने विरोध किया, आरोपी ने उनका गला दबा दिया। शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने आकर उन्हें बचाया और आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि राजू पाल नशे का आदी है और पहले भी क्षेत्र में महिलाओं से छेड़खानी जैसी हरकतें करता रहा है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद नौबस्ता थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी गई थी, लेकिन पुलिस ने राजू पाल को छोड़ दिया। इससे नाराज और भयभीत परिजनों ने अब पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई है।
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि राजू पाल अपने भाइयों मंझले पाल और पंकज पाल के साथ मिलकर उन्हें धमका रहा है। पीड़ितों के अनुसार आरोपी खुलेआम कहता है कि उसकी पहुंच स्थानीय माफियाओं और पुलिस अधिकारियों तक है और कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। यहां तक कि वह मासूम को जान से मारने की धमकी तक दे चुका है।
इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश है और लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिवार की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और आरोपी को सख्त सजा दी जाए।
Home » मुख्य समाचार » ढाई साल के मासूम को नशेबाज ने उठाया, परिजनों ने पुलिस आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार