Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सफलता की पहली सीढ़ी शिक्षा होती हैः गीता यादव

सफलता की पहली सीढ़ी शिक्षा होती हैः गीता यादव

फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन ने अपना सातवां स्थापना दिवस जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद के सहयोग से संचालित बाल शिक्षा केंद्र जैन नगर पर निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नन्हे-मुन्हें बच्चों के बीच केक काटकर मनाया।
जेएस विश्वविद्यालय की चेयरमैन डॉ. गीता यादव, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया फिरोजाबाद के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक विवेक कुमार, थाना प्रभारी दक्षिण नरेन्द्र शर्मा, एसडी मेमोरियल स्कूल के निर्देशक सौरभ लहरी द्वारा सभी नौनिहालों के बीच केक काटकर मनाया गया। साथ ही बच्चों को पाठ्य सामग्री, बिस्किट, चिप्स, डाबर रियल मैंगो जूस वितरण किया। इस अवसर पर डॉ. गीता यादव ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे हम अपने जीवन को बेहतर एवं उज्जवल बना सकते हैं। इसलिए शिक्षा की मुख्यधारा से हर बच्चा अवश्य जुड़े। क्योंकि शिक्षा पाना हर बच्चे का अधिकार है तथा इंसान की सफलता की पहली सीढ़ी शिक्षा ही होती है। कार्यक्रम में बाल शिक्षा केंद्र की शिक्षिका सोनी यादव, लाखन सिंह, गिरीश चंद्र यादव, अंजली राठौर, धर्मेन्द्र यादव, अर्चना सिंह, राधिका, गुड्डी यादव आदि मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक