Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » खेल » गोला फेंक में दिनेश, डिस्कस थ्रो में रुचि ने मारी बाजी

गोला फेंक में दिनेश, डिस्कस थ्रो में रुचि ने मारी बाजी

फिरोजाबाद। पीडी जैन इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही माध्यमिक विद्यालयों की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता एथलीट मीट के दूसरे एवं अंतिम दिन अनेक प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
गोला फेंक प्रतियोगिता अंडर-19 बालक वर्ग में दिनेश प्रथम, निशांत द्वितीय, आशीष तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-17 में सोनू वर्मा प्रथम, जतिन द्वितीय, अजय तृतीय, अंडर-14 में ध्रुव गुर्जर प्रथम, अर्जुन द्वितीय, मानिकचंद तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग अंदर-19 ममता प्रथम, चावली द्वितीय, रवीना तृतीय, अंडर 17 में शिल्पी प्रथम, रूपा द्वितीय, सुरभि तृतीय, अंडर 14 में खुशबू प्रथम, अर्चना द्वितीय एवं कंचन तृतीय स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो में अंडर-19 बालिका वर्ग में रुचि प्रथम, आरिफा द्वितीय, आराधना तृतीय, अंडर-17 में शीलू प्रथम, धारा गुप्ता द्वितीय, प्राचीन तृतीय, अंडर-14 में खुशबू प्रथम, राशि द्वितीय, चांदनी तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद बालक वर्ग अंदर-19 में श्रीओम प्रथम, सर्वेश द्वितीय मूलचंद तृतीय, अंडर-17 में मनमोहन प्रथम, राहुल द्वितीय, इंद्रजीत तृतीय, अंडर-14 में ध्रुव गुर्जर प्रथम, सर्वेश द्वितीय, सुनील ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगिता में 3000 मीटर में अंडर-19 बालक वर्ग में रोहित प्रथम, प्रिंस बघेल द्वितीय, सुमित तृतीय, अंडर-17 सचिन प्रथम, आदित्य द्वितीय एवं पुष्पेंद्र तृतीय, 3000 मी अंडर-19 बालिका वर्ग में राधा प्रथम, गीता द्वितीय, ममता तृतीया, अंडर-17 में तान्या प्रथम सोनम द्वितीय, उमरा तृतीय स्थान पर रही। सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रधानाचार्य भगवान दास शंखवार ने मेडल पहनकर पुरस्कृत किया।
इस दौरान दौरान प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा, सूर्यकांत, अश्विनी कुमार, चरण सिंह, सुनील यादव, कृष्णकांत भारद्वाज, कंचन यादव, शशि बाला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम व्यायाम शिक्षक आरएन सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक