Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूमधाम से निकली मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की बारात

धूमधाम से निकली मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की बारात

फिरोजाबाद। तदर्थ प्रशासनिक रामलीला महोत्सव समिति के तत्वावधान में उत्तर भारत की प्रसिद्व रामबारात गाजे-बाजे के साथ राधाकृष्ण मंदिर से निकाली गई। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा मार्ग रंग-बिरंगी दूधिया रोशनी से जगमगा रहा था। भगवान राम की बारात को देखने लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।
मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की रामबारात का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा भगवान राम के डोले की आरती उतारकर व हरी झंडी दिखाकर किया गया। शोभायात्रा राधा कृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर, घंटाघर, सदर बाजार, गंज चौराहा, पुराना डाकखाना चौराहा, मातावाला बाग, रामलीला चौराहा होते हुए रामलीला मैदान में पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे विध्नहर्ता भगवान गणेश का डोला चल रहा था। साथ ही ऊॅट, घोटा, कॉली अखाड़े अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे। रामबारात में फिरोजाबाद जनपद के अलावा मैनपुरी, इटावा, एटा, आगरा की प्रमुख झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में जी-20 की झाँकी, शिव तांडव, बाहुबली रामभक्त हनुमान का भव्य रोड शो, राजराजेश्वरी कैला देवी की झांकी, खाटू श्यााम, शिव-पार्वती, राधाकृष्ण की झांकी अलावा एक डोले में माता जानकी, दूसरे डोले में राम, लक्ष्मण और गुरू विश्वामित्र, तीसरे डोले में राजा दशरथ के साथ भरत, शत्रुधन विराजमान थे। शोभायात्रा में तदर्थ प्रशासनिक रामलीला महोत्सव समिति की अध्यक्ष व नगर मजिस्ट्रेट संगीता गौतम, एसडीएम सदर व सचिव विकल्प, महापौर कामिनी राठौर, राम बारात संयोजक अमित गुप्ता, मेला संयोजक रामनरेश कटारा, श्याम सिंह यादव, नीतेश अग्रवाल, सह संयोजक लकी गर्ग, पीके पाराशर, अनूप झा, विजय कुशवाह, कौशल किशोर उपाध्याय, पंडित वीनेश शर्मा, प्रदीप शर्मा गुड्डा पंडित, राहुल गुप्ता, मोहित भारद्वाज, आकाश गर्ग, सतीश प्रजापति, हरेन्द्र यादव, हिमांशु शर्मा के अलावा शहर के गणमान्य एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक