Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो पक्षों में विवाद, एसडीएम ने रुकवाया काम

दो पक्षों में विवाद, एसडीएम ने रुकवाया काम

मथुरा। देवरिया में हुई वीभत्स घटना के बाद जमीन संबंधी विवादों को जिला प्रशासन गंभीरता से ले रहा है। जमीन संबंधी विवादों को अधिकारी मौके पर जाकर सुलझा रहे हैं। दोनों पक्षों को सुन रहे हैं और दोनों ही पक्षों को अपनी बात रखने का मौके दे रहे हैं जिससे कि किसी पक्ष को यह न लगे कि उसके साथ अन्याय हो रहा है। सोमवार को महावन तहसील के गांव सोंख खेडा में विवादित जमीन को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये। दोनों पक्षों को अपने जमीन और दावों संबंधी कागजात दिखाने को कहा गया है। मौके पर चल रहे काम को एसडीएम ने अग्रिम आदेश तक रूकवा दिया है। बताया जा रहा है कि महावन तहसील की ग्राम पंचायत सौंख खेड़ा में लगभग चालीस वर्ष पूर्व लालाराम बघेल ने जल निगम विभाग को लगभग 500 वर्ग गज जमीन दान दी थी। जिसके बदले में लालाराम के छोटे बेटे कालीचरण को जल निगम विभाग ने पम्प आपरेटर के पद पर नौकरी दी। पिछली पंचवर्षीय योजना में लालाराम का पौत्र सुशील पुत्र लीलाधर प्रधान हो गया। सुशील प्रधान ने अपने कार्यकाल में पचावर के पूर्व प्रधान के बेटे को जमीन बेच दी। जिसकी जानकारी किसी को नहीं हुई। पचावर के प्रधान के बेटे ने उस जमीन को कोरखा गढ़ी निवासी शिव ओम को 17 लाख में बेच दिया। सौंख खेड़ा गांव के लिए जल निगम द्वारा दोवारा टंकी निमार्ण कार्य कराने को आया जिसके लिए वर्तमान प्रधान उमेश कुमार सारस्वत ने उसी जगह का प्रस्ताव बना कर भेजा। जिसकी जानकारी शिव ओम को हुई तो वह कब्जा लेने के लिए उस जगह की बाउंड्री वॉल करने लगा। ग्रामीणों ने शिवओम को रोका तो उसने जमीन के बैनामा के कागज दिखाये। बैनामा की बात सुनकर पूर्व प्रधान सुशील के परिवार में खलबली मच गई जिसमें लीलाधर के चचेरे भाई श्याम, यादराम, ओमप्रकाश बराबर के हिस्सेदार थे उन्होंने अपना हिस्सा उस दान की जमीन में बताया। यादराम का कहना था कि हमें न जमीन मिली न नौकरी उन्होंने शिव ओम को निर्माण करने से रोक दिया। दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। यादराम पक्ष ने सूचना कर एसडीएम महावन को जानकारी दी। प्रधान उमेश कुमार सारस्वत ने बताया कि जल निगम के अधिकारियों से बात हुई उन्होंने बताया कि दान की कागजात दो दिन में अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए जायेंगे।
सौंख खेड़ा में पुरानी टंकी का स्थान विवादित है उस पर काम रोका गया है। उसकी जांच कराई जाएगी, जांच के अनुसार विधिवत कार्यवाही की जायेगी।
-नीलम श्रीवास्तव, एसडीएम महावन