Friday, June 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाजी सूफी सैय्यद अबरार हसन शाह का उर्स 4 नवम्बर से

हाजी सूफी सैय्यद अबरार हसन शाह का उर्स 4 नवम्बर से

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। हाजी सूफी सैय्यद अबरार हसन शाह हसनी रहमतुल्ला आले का 44 वाँ सालाना उर्स मुबारक चार नवम्बर से दरगाह अबरारिया मोहल्ला कटरा पठानान में मनाया जायेगा। जिसमें हिन्दुस्तान के कोने-कोने से हिन्दू, मुस्लिम अकीदतमंद, श्रद्धालू, जायरीन व मुरीदेन शिरक्त करगें। यह उर्स हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है।
सूफी सैय्यद जमील नासिर अवरारी मुतवल्ली व सज्जादानशीन दरगाह अबरारी ने उर्स की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि हाजी सूफी सैय्यद अबरार हसन शाह हसनी रहमतुल्ला आले का 44 वाँ सालाना उर्स मुबारक चार से सात नम्बर तक दरगाह अबरारिया मोहल्ला कटरा पठानान में मनाया जायेगा। उर्स में शिरक्त करने के लिये मुरीदेन का आना शुरू हो गया है और उर्स में शिरकत करने कलन्दर हजरात भी तशरीफ ला रहे है। जमील नासिर अफशरी ने बताया कि उर्स में टीवी चौनल, रेडियो सिंगर कब्बाल हजरात के द्वारा कलाम पेश किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से सरफराज रामपुर, सगीर वीसलपुरी, हिफजुर्रहमान कोटा राजस्थान, आफताब कव्वाल सोड़ी शरीफ, अजीज फतेहपुर सीकारी, अनवर साबरी फीरोजाबादी इत्यादि शिरकत करेंगें। प्रेस वार्ता के दौरान करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, नावेद खा, वासिफ अली, सूफी जावेद, शान मोहम्मद, सूफी बाबू, सलीम अहमद, सूफी जमालुद्दीन, अनवर अली, गुलनवाज, गुलरेज, अफसर हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।