Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य विकास अधिकारी ने निजी चिकित्सालयों की समीक्षा

मुख्य विकास अधिकारी ने निजी चिकित्सालयों की समीक्षा

-बैठक में दो चिकित्सालयों के अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
– आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्ड धारकों को मिले बेहतर उपचार
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। गुरुवार को केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी एवं प्राथमिकता वाली आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में फिरोजाबाद जनपद के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड जारी करने एवं सुगमता से इलाज का लाभ उपलब्ध कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में योजनान्तर्गत आबद्ध निजी चिकित्सलयों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी चिकित्सालयों को निर्देशित किया गया कि चिकित्सालय परिसर में बैनर व पोस्टर लगाकर कियोस्क स्थापित करें तथा निशुल्क आयुष्मान कार्ड कैम्पों का जनपद के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में आयोजन कर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। जिससे लाभार्थियों को योजना का लाभ मिले सके।
मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने समीक्षा बैठक में माह अक्टूबर में माता जावित्री देवी हॉस्पीटल टूंडला व कीर्ति हॉस्पीटल शिकोहाबाद की असंतोषजनक प्रगति होने पर प्रगति बढाने हेतु सक्त निर्देश दिए। बैठक में नोडल अधिकारी डॉ हंसराज सिंह (एसीएमओ), अतुल कुमार दीक्षित (डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन मैनेजर), गौरव शाक्या (डिस्ट्रिक्ट इन्फॉरमेशन स्सिटम मैनेजर) एवं निम्न चिकित्सालय एफ.एच. मेडीकल कालेज एण्ड हॉस्पीटल टूंडला, जीवन धारा हॉस्पीटल, ओम हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, जीवन ज्योति हॉस्पीटल, यूनिटी हॉस्पीटल, कीर्ति हॉस्पीटल, फैको आई सर्जरी सेन्टर, गीता नेत्र चिकित्सालय फिरोजाबाद, माता जॉवित्री देवी हॉस्पीटल, टूण्डला आदि उपस्थित रहे। बैठक में दो अनुपस्थित चिकित्सालय जीवन ज्योति हॉस्पीटल फिरोजाबाद व सेवार्थ संस्थान ट्रॉमा एण्ड फिजियोथैरेपी धर्माथ समिति, फिराजाबाद को नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।