Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यापारियों ने जीएसटी में खामियों को दूर करने की मांग

व्यापारियों ने जीएसटी में खामियों को दूर करने की मांग

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा एवं महामंत्री डॉक्टर दिलीप सेठ, राजेंद्र गुप्ता के आह्वान पर जिलाध्यक्ष रवीन्द्र लाल तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय स्थित जीएसटी विभाग कार्यालय पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने कमिश्नर राज्य कर उत्तर प्रदेश शासन के नाम एक सात सूत्री ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा कि एक जुलाई 2017 से देश में जीएसटी व्यवस्था शुरू की गई थी। प्रदेश में वर्ष 2017-18 व 2018-19 के नोटिस जारी किए गए और अभी भी जारी किये जा रहे हैं। जिससे प्रदेश के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पूरे देश में उत्तर प्रदेश ही एकमात्र ऐसा राज्य है। जिसमे इतने बड़े पैमाने पर नोटिस जारी करने का क्रम जारी है। जिनका शीघ्र ही समाधान कराया जाए। ब्याज की दर 18 प्रतिशत वार्षिक है जो कि बहुत अधिक है। जिसको छह प्रतिशत किया जायें। व्यापारियों ने जीएसटी की खामियों को सही करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रामबाबू झा, परशुराम लालवानी, पवन दीक्षित, जाकिर पहलवान, राजपाल यादव, भानु उपाध्यक्ष, राकेश बाबू शर्मा, मनोज कटारिया, सुशील जाट, रवि यादव, सोनवीर सिंह राजपूत, ताराचंद राठौर, पप्पू, सत्येंद्र राठौर, सुबोध यादव, कौशल किशोर उपाध्याय, भरत तिवारी, दुष्यंत यादव, राकेश गुप्ता टीटू आदि व्यापारी मौजूद रहे।