Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संदिग्ध अवस्था में युवती की फंदा लगने से मौत

संदिग्ध अवस्था में युवती की फंदा लगने से मौत

शिकोहाबाद, फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए नोयडा के एक निजी अस्पताल में प्रैक्टिस कर रही युवती की घर पर संदिग्ध अवस्था में फंदा लगने से मौत हो गई। गंभीर हालत में परिजन उसको लेकर अस्पताल आए, जहां इमरजेंसी मे तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव घर ले गये। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। बिजेंद्र कॉलोनी निवासी पूनम यादव (27) पुत्री विजय कुमार नोयडा में एक निजी अस्पताल में फिजियोथैरपी का डिप्लोमा कर प्रैक्टिस कर रही थी। दो दिन पूर्व दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए घर आई थी। शुक्रवार सुबह पिता ने युवती से घर की साफ सफाई के लिए कहा। बताया जाता है कि इससे क्षुब्ध होकर युवती ने कमरा बंद कर दुपट्टा का फंदा बना कर पंखे से बांध कर लटक गई। जब इसकी जानकारी हुई तो परिवार के साथ मोहल्ले के लोग भी एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों ने कमरे के किबाड़ को तोड़ कर युवती को फंदे से उतारा और बाइक से लेकर अस्पताल आए। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर अपने गांव नसीरपुर चले गये। जानकारी होने पर नसीरपुर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए फिरोजाबाद भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एक युवती ने पारिवारिक कारणों के चलते फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है।