Wednesday, September 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रिड में डिमांड कम होने के कारण बंद की गई एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की यूनिट : जनसंपर्क अधिकारी

ग्रिड में डिमांड कम होने के कारण बंद की गई एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की यूनिट : जनसंपर्क अधिकारी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर (एन आर एल डी सी) के निर्देश पर ऊंचाहार परियोजना की यूनिट नं 1, 2 व 5 को ग्रिड में डिमांड कम होने के कारण रिज़र्व शट डाउन में बंद किया गया है। एन आर एल डी सी के निर्देश मिलते ही ऊंचाहार परियोजना की विद्युत इकाईयों से फिर से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट प्रति यूनिट विद्युत उत्पादन क्षमता की पांच इकाई और 500 मेगावाट क्षमता की एक इकाई स्थापित है। इस तरह परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट है। एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी ने यह भी बताया है कि ऊंचाहार परियोजना मांग के अनुरूप विद्युत उत्पादन कर रही है।