Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीएड की छात्राओं को शिक्षण कार्य हेतु किया जाएगा प्रशिक्षित

बीएड की छात्राओं को शिक्षण कार्य हेतु किया जाएगा प्रशिक्षित

सलोन, रायबरेली। हरनाम सिंह बघेल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रघुपुर सलोन रायबरेली की बीएड थर्ड सेमेस्टर की 10 बालिकाओं का कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन में एक माह का कक्षा में शिक्षण प्रशिक्षण होना सुनिश्चित हुआ है। यह जानकारी कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन की प्रभारी प्रधान अध्यापिका डॉक्टर साधना शर्मा ने दी। प्रतिभागी प्रशिक्षु में नेहा तिवारी, अंतिमा, श्रद्धा पांडे, सविता यादव, अमृता, ज्योति निर्मल, शारदा देवी, आरती यादव, वैष्णवी, ममता वर्मा, विशेष हैं प्रशिक्षुओं को डॉक्टर साधना शर्मा ने शिक्षण के विभिन्न आयामों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि टीएलएम के माध्यम से कक्षा में शिक्षण को और रोचक बनाया जा सकता है। हमें बच्चों के अंदर ज्ञान का वह भंडार भरना है जिनसे वह अनभिज्ञ हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रशिक्षण में सफल होकर आप सब विद्यालय पटल पर अच्छा शिक्षण कार्य करेंगे। सेवानिवृत्ति शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने प्रशिक्षुओं के साथ कक्षा शिक्षण के विभिन्न आयामों पर अपने अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका माधुरी लता, आयशा कफील, तबस्सुम जहां, रीता देवी आदि ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण से संबंधित नए-नए टिप्स दिए।