Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्यार्थियों को जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में कराएं प्रतिभागः डीआईओएस

विद्यार्थियों को जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में कराएं प्रतिभागः डीआईओएस

फिरोजाबाद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना की सहमति एवं निर्देशन में जनपद के सभी बोर्डों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन सात दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से आइडियल पब्लिक स्कूल, करहल रोड सिरसागंज में किया गया है। डीआईओएस डॉ निशा अस्थाना ने जनपद के समस्त बोर्डों के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि वे अपने विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को अपने मार्गदर्शक शिक्षक के साथ जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में ससमय प्रतिभाग कराना सुनिशित करें। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रमशः कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के 100 मॉडल प्रस्तुत किए जायेंगे। जनपद स्तर पर गठित तकनीकी मूल्यांकन समिति द्वारा 15 मॉडलों का चयन करते हुए मण्डल स्तर हेतु उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्हीं 15 चयनित मॉडलों में से मूल्यांकनोंपरांत कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार हेतु क्रमशः 5000, 3000 व 2000 रू. एवं दो विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार हेतु 1000 रू., (प्रत्येक को) दिए जाने के साथ प्रशस्ति पत्र, सम्मान, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं निर्धारित नकद धनराशि से सम्मानित किया जाएगा। अन्य प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा।