Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पांच साल तक के बच्चों को पिलाएं दो बूंद जिंदगी की

पांच साल तक के बच्चों को पिलाएं दो बूंद जिंदगी की

♦ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से निकाली गई जागरुकता रैली
♦ लगभग पॉच लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा
मथुरा, जन सामना ब्यूरो जनपद में 10 दिसम्बर, 2023 से सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान को सफल बनाने और आमजन को जागरुक करने के लिए शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सिविल लाइंस क्षेत्र में पोलियो जागरुकता रैली निकाली गई। नगर निगम के पार्षद राजवीर सिंह चौधरी ने रैली को हरी झंडी दिखाई । रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्रारम्भ होकर तहसील कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन एवं राजीव भवन के मार्ग पर निकाली गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि छह दिन तक चलने वाले पोलियो प्रतिरक्षण अभियान में पहले दिन बूथ पर और अन्य पांच दिन घर.घर जाकर बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। सीएमओ ने बताया कि पोलियो की दवा पाँच वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के लिये आवश्यक है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रोहितास सिंह ने बताया कि जिले भर में पोलियो प्रतिरक्षण अभियान में लगभग 4,90,718 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए जनपद में अभियान के पहले दिन 1353 बूथों पर पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि अभियान के आखिरी पांच दिन घर.घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी।
रैली के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नोडल डा अशोक कुमार चौधरी डब्ल्यू.एच.ओ. एस.एम.ओ. डा. प्रिया भट्ट, एन.यू.एच.एम. के नोडल अधिकारी डॉ अमित कश्यप, डिप्टी सी.एम.ओ. डा वी.डी. गौतम, डॉ चित्रेश निर्मल, डा. भूदेव सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिहोरिया, डीसीपीएम पारुल शर्मा, पूनम यादव डी.एम.सी. एस.एम. नेट यूनीसेफ, भुवनेश्वर शर्मा यू.एन.डी.पी. राजेश कुमार आर.आई.डी.ई.ओ. ए.एन.एम. की छा़त्राएं , आशा एवं आंगनबाड़ी आदि मौजूद रहे।