Friday, July 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद, संवाददाता। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश की संस्कृति में लोक उत्सव और मानव मूल्य विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक निदेशक डॉ राजेश अहिरवार संस्कृति विभाग, प्रो. कृष्णा राज आचार्य, सर्वेश कुमार एसपी सिटी, जेलर आनंद सिंह ने मॉ शारदे की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का आगाज दाऊदयाल शिक्षण संस्थान में अध्यनरत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से किया। कार्यक्रम में उ.प्र. की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्राप्त शुभकामना संदेश पढ़ें गए। डॉक्टर अंजु गोयल असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश की लोक संस्कृति पर आधारित लघु फिल्म तैयार की गई। जिसके माध्यम से सभागार में उपस्थित समस्त जन समुदाय को रूबरू कराया गया। संगीत विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर स्नेहलता शर्मा के निर्देशन में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के संपूर्ण जीवन शैली पर आधारित नृत्य नाटिका के माध्यम से मानव मूल्यों की स्थापना की गई। वहीं चित्रकला विभाग की अध्यक्षा प्रो.विनीता यादव एवं शालिनी मिश्रा के सौजन्य से उत्तर प्रदेश की लोक संस्कृति एवं लोक कलाओं पर आधारित छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका अतिथियों ने अवलोकन कर हमारी प्राचीन संस्कृति को सराहना की। कार्यक्रम में प्रो. रामबाबू गौतम आरजी (न्यू जर्सी), प्रो. सुषमा मल्होत्रा, न्यूयार्क अमेरिका, कृष्णाराज आचार्य काठमांडू (नेपाल) के अतिरिक्त दरभंगा, पंजाब छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल तथा गुजरात आदि देशों के विविध राज्यों से शिक्षाविद् एवं साहित्यकार मौजूद रहे।