Friday, July 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्काउट्स शिविर में बच्चों को सिखाएं गए विभिन्न प्रकार के क्रिया कलाप

स्काउट्स शिविर में बच्चों को सिखाएं गए विभिन्न प्रकार के क्रिया कलाप

फिरोजाबाद, संवाददाता। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड संस्थान द्वारा तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किड्स कॉर्नर स्कूल में किया गया। शिविर का उद्देश्य बच्चों में चरित्र का गठन करना, ध्वनि स्वास्थ्य की आदतों का निर्माण करना, हस्तकला में प्रशिक्षण और उपयोगी कौशल प्राप्त करना, कुशलता से सेवा की एक उचित भावना उत्पन्न करना तथा लड़के और लड़कियों में अच्छी नागरिकता का विकास हो।
शिविर के प्रथम दिवस पर स्काउट गाइड को प्राथमिक सहायता, आपदा प्रबंधन, विभिन्न प्रकार की तालियां, खेल-खेल के माध्यम से बच्चों में सर्वांगीण विकास, द्वितीय दिवस में मार्च पास्ट, ध्वजारोहण, मीनारें, स्ट्रेचर बनाना, गाठे बांधना आदि क्रियाकलाप कराए गए। कार्यक्रम का निर्देशन हिमांशु सक्सेना, प्रादेशिक संगठन आयुक्त, स्काउट (उ.प्र.) एवं सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त (गाइड), अलका मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। शिविर का संचालन प्रशिक्षक विकास बाबू एवं स्काउट अवधेश द्वारा कराया गया। शिविर में विद्यालय के प्रशासक डॉ मयंक भटनागर एवं प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर एवं समस्त शिक्षक रहे। जयश्री शर्मा, नेहा भारद्वाज, आँचल जैन, अनिल गुप्ता के सरंक्षण व निगरानी में यह तीन दिवसीय शिविर सफलता पूर्वक सम्पन हुआ।