Monday, July 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

पुलिस ने अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगला सिंघी पुलिस ने अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री भंडाफोर करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों से असलाह बनाने के सामान के साथ भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद किये है।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में चलाए जा रहे है विशेष अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी टूंडला के निर्देशन में थाना नगला सिंघी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री थाना क्षेत्र के गांव घुरकुआ के बीहड़ में संचालित हो रही। फैक्ट्री पर रविवार देर रात्रि को पुलिस ने घेराबंदी कर धरपकड़ की। जहां पुलिस ने चार अभियुक्तों के साथ ही भारी मात्रा में बने अधबने असलाह, अवैध कारतूस व बनाने के उपकरण बरामद किए है। अवैध असलाहों का उपयोग आगामी चुनाव में हो सकता था। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम पप्पू उर्फ मोहन पुत्र श्यामलाल, वीरभान पुत्र मुरारी, विपन पुत्र पप्पू व बानासुर पुत्र श्यामलाल निवासीगण गाँव घुरकुआ बताए है। गैंग का सरगना पप्पू उर्फ मोहन पूर्व में भी कईं बार जनपद के अलग-अलग थानों में तमंचा फैक्ट्री संचालित करने के दौरान जेल जा चुका है।