Tuesday, July 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पहलः बच्चों में न पड़े नशे की लत, स्कूल से लेकर शराब के ठेके तक रखी जाएगी नजर

पहलः बच्चों में न पड़े नशे की लत, स्कूल से लेकर शराब के ठेके तक रखी जाएगी नजर

-बच्चों को नशे से दूर रखने को राज्य बाल आयोग उठाने जा रहा है कई महत्वपूर्ण कदम
-आबकारी की दुकानों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
जन सामना संवाददाता: मथुरा। बच्चों को नशे की लत न लगे इसके लिए राज्य बाल आयोग कई महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है। बाल आयोग अब बच्चों की गतिविधियों पर स्कूल से लेकर शराब के ठेके तक नजर रखेगा। मथुरा में नए बाल संप्रेक्षण गृह का भी निर्माण कराया जाएगा। कम उम्र के बच्चों को नशाखोरी से बचाने के लिए बाल आयोग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है इसके अलावा बच्चों को नशे की ओर जाने से रोकने के लिए बाल संरक्षण आयोग ने अभियान चलाने का फैसला किया है, उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि आबकारी की इसके लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। गोवर्धन एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए एक युद्ध नशे के खिलाफ चलाया जा रहा है। इसके अलावा आबकारी की दुकानों पर कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे बच्चों को नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। बच्चों में बढ़ रही नशे की आदत को रोकने के लिए बाल आयोग ने एडवाइजरी जारी की है। इसके अलावा स्कूलों में प्रहरी क्लब बनाए जाएंगे। जिसमें एक अध्यापक और पांच बच्चे रहेंगे। ये प्रहरी क्लब विद्यालय के उन बच्चों पर नजर रखेगा जो नशे की गिरफ्त में है। इन बच्चों से नशा छुड़ाने के लिए उनकी काउंसलिंग कराई जाएगी। इसके अलावा आबकारी की दुकानों पर कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे यह नजर रखी जा सकेगी कि दुकानों से किसी बच्चे को तो नशे का सामान नहीं बेचा जा रहा। अगर ऐसा हुआ तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
स्कूल कॉलेजों के आसपास खूब बिक रहे तम्बाकू उत्पाद
शिक्षण संस्थाओं के इर्द गिर्द किसी प्रकार के तंबाकू उत्पादों को न बेचा जाए इसके लिए समय समय पर सरकार और आयोग की ओर से एडवाइजरी जारी की जाती रही है। ऐसे उत्पादों की ब्रिकी पर रोक लगाने के लिए कई बार अभियान भी चलाए जाते हैं। बावजूद इसके शिक्षण संस्थाओं के इर्द गिर्द तम्बाकू उत्पादों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।