Friday, July 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांव-गांव सरकारी योजनाओं का किया जा रहा बखान

गांव-गांव सरकारी योजनाओं का किया जा रहा बखान

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अनेक आयोजन किए जा रहे हैं। यात्रा के तहत 19 दिसंबर को वैन द्वारा मांट तहसील की तीन ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम हुए इनमें एलईडी वैन के माध्यम से योजनाओं को दिखाया गया। इसी क्रम में मंगलवार को ग्राम जावरा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में पहुंची, जहां वैन का स्वागत पूर्व सांसद तेजवीर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्पना विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से देश के कौने कौने में पहुंच रही है। विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े नौ वर्षों में अपने महत्वपूर्ण निर्णयों, दूरदर्शी सोच एवं योजनाओं से देशभर में जो माहौल बनाया है, वह किसी से छिपा नहीं है। इस दौरान पूर्व सांसद तेजवीर सिंह, पदम सिंह शर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ठाकुर प्रवीन पाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुकेश वाष्णेय, महामंत्री अनिल चौधरी, जिला मंत्री हुकम सिंह, मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह, प्रक्षेत्र संयोजक रामप्रताप सिंह, विजेंद्र प्रधान आदि मौजूद रहे।