Sunday, July 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कंपोजिट स्कूल की अध्यापिका वंदना श्रीवास्तव ने क्षयरोगी को बांटी पोषण किट

कंपोजिट स्कूल की अध्यापिका वंदना श्रीवास्तव ने क्षयरोगी को बांटी पोषण किट

रायबरेली । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कंपोजिट स्कूल कलंदरपुर राही में बीते दिन आयोजित कार्यक्रम के दौरान ही विद्यालय की अध्यापिका वंदना श्रीवास्तव ने एक क्षय रोगी को गोद लिया है। साथ ही उसे पोषण किट का वितरण किया। मौजूद जिला पब्लिक प्राइवेट मिक्स समन्वयक मनीष श्रीवास्तव ने टी०बी० रोग के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सुनील सिंह मंडल प्रवासी भाजपा, खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल, प्रधान हरिशंकर ,आशीष प्रजापति नोडल अफसर किसान सम्मान निधि, प्रधानाध्यापिक राधिका देवी की उपस्थिति में वरिष्ठ उपचार पर्वेक्षक अलंकार शर्मा समस्त विद्यालय परिवार और जनमानस उपस्थित रहे।