Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भव्य गणेश पूजन का हुआ आयोजन

भव्य गणेश पूजन का हुआ आयोजन

2017.08.27 01 ravijansaamnaकानपुर, चंदन जायसवाल। पंचमेश्वर बाबा सर्वजनिक शिव मंदिर में भव्य गणेश पूजन का हुआ आयोजन गणपति बप्पा मोरया के जयकारे के साथ भक्तों ने की भगवान गणेश की पूजा अर्चना कानपुर के बगाही क्षेत्र में गणेश पूजन भव्य का आयोजन हुआ जिसमें सभी भक्तों ने श्री विघ्नहर्ता की आराधना की इस अवसर पर सस्था के अध्यक्ष राहुल दीक्षित बताया वर्षों से गणेश पूजन का आयोजन कर रहे हैं जिसमें विघ्नहर्ता की कृपा सभी क्षत्रियों को प्राप्त होती है इस अवसर पर संजय वर्मा, रमेश दीक्षित, राज पंचम, शुभम केसरवानी, सोनू राठौर, आलोक यादव, अंचल, सुशील, विपिन, गुड्डू केसरवानी, केतन, सुमित अमन, संदीप दिवाकर, भरत साहू, रमेश यादव, अभिषेक दीपू बाजपेई, सुरेंद्र कुमार आदि भक्त मौजूद रहे।