Friday, July 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ स्वागत

विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ स्वागत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विकसित भारत संकल्प यात्रा टूंडला विधानसभा क्षेत्र के गॉव लतीफपुर और कोटला में पहुँची। जहॉ विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जन-कल्याणकारी योजनाओं को लेकर लाभार्थियों के द्वार तक पहुंच रही है, मोदी सरकार का उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से कोई लाभार्थी छूट न पाए। साथ ही अनेक योजनाओं के प्रतीकात्मक पत्र लाभार्थियों को वितरित किये। जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए मोदी गारंटी वैन प्रत्येक घर तक पहुंच रही है। भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने, देश की समृद्धि, विरासत पर गर्व करने एवं देश की एकता को सुदृढ़ बनाए रखने की लोगों को शपथ ग्रहण कराई गई। इस दौरान जिला संयोजक सोशल मीडिया गोपाल कृष्ण सिंह, प्रधान मनसुख पहलवान, अरुण कुमार सिंह, अजय प्रताप सिंह, जयप्रकाश सिंह भूरा व सभी विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।