Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सावधानी रखकर स्वाईन लू से बचा जा सकता है -सीएमओ

सावधानी रखकर स्वाईन लू से बचा जा सकता है -सीएमओ

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगतकराया है की सीजनल इंलूएंजा रोग -ए-एच1एन1 (स्वाइन लू) का इलाज सभी सरकारी अस्पतालों में मुत उपलब्ध है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि इसके लिए टोल फ्री नं. 18001805145 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह सावधानी बरतें जिससे इस रोग से बचा जा सकता है। खांसी जुकाम के साथ बुखार है तो वह सार्वजानिक स्थानों पर ना जाएँ। छिकते समय कपड़े या रुमाल से मुंह को ढके। बुखार का इलाज डाक्टर की सलाह से ही करें अपनी मर्जी से दवा न लें। हांथों को साबुन से धोएं तथा अनावश्यक बार-बार अपनी आँखों नाक और मुंह को न छुएं और अधिक से अधिक पानी पियें। उन्होंने बताया कि इधर उधर थूंकने से बीमारियाँ फैलती है अतः इधर उधर न थूंके।