Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित कार पलटी, बड़ा हादसा टला

एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित कार पलटी, बड़ा हादसा टला

♦ चालक को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा, आईं मामूली चोटें
शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई, जिसमें कार सवार लोग बाल-बाल बच गए। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि कार सवार किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई और सभी प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य के लिए रवाना हो गये।
नोयडा से अयोध्या जा रही कार चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकरा कर दूसरी साइड में जाकर पलट गई। गनीमत रही कि दूसरी साइड में कोई वाहन नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा होते ही घायलों की चीख पुकार सुन कर लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर थाना नसीरपुर पुलिस और एक्सप्रेस वे की सुरक्षा में लगी टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार सवार लोगों को बाहर निकाला और क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से हटवा कर पीली पट्टी के पास खड़ा करा दिया। हादसा नसीरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत 54.900 माइल स्टोन पर हुआ। कार को चालक अंकित पुत्र मांगेराम निवासी हाउस नंबर 226 वी सेक्टर 66 नोएडा गौतमबुद्ध नगर चला रहा था। उसके साथ सागर पुत्र सुन्दरलाल निवासी मकान नम्बर 257 सी नोएडा गौतमबुद्ध नगर, संगीता पत्नी सागर और उसका लड़का आरोही उम्र करीब छह साल है। सभी लोग नोएडा से अयोध्या जा रहे थे। बताया जाता है कि चालक को नीद आ जाने के कारण कार अनियन्त्रित होकर मध्य डिवाइर से टकराकर एलएचएस से आरएचएस पर आकर पलट गई। जिससे कार छतिग्रस्त हो गई। कार मे बैठी सबारियो को हल्की चोट आई। जिन्हे एम्बुलेंस से संयुक्त अस्पताल शिकोहाबाद भेजा गया।