Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » महिला जगत » राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन

हाथरस: जन सामना संवाददाता। महिला कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शपथ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्टीकर कैंपेनिंग का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सांसद राजबीर सिंह दिलेर,  विधायक सदर श्रीमती अंजुला सिंह, माहौर, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, जिलाधिकारी अर्चना वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के हस्ताक्षर अभियान को आरंभ करते हुए अपने वाहन पर स्टीकर लगाते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम को आगे बढाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की स्टॉल के माध्यम से महिलाओ एवं बालक/ बालिकाओं से संबंधित समस्त योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोष, किशोर न्याय अधिनियम 2015, बालश्रम, स्पॉन्सरशिप, 181 महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 आदि की विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत हम सबको बालिकाओं और महिलाओं के प्रति हो रहे सामाजिक भेदभाव को खत्म करना है साथ ही महिलाओं को स्वयं के खिलाफ हो रहे अपराधों के प्रति आवाज उठाने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद जी ने उपस्थित जन समूह को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ भी दिलाई गई कि हम शपथ लेते हैं कि जन्म से पूर्व लिंग परीक्षण नहीं करेंगे बालक एवं बालिका में भेदभाव करने वाली सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार करेंगे कन्या जन्म का स्वागत करते हुए उत्सव मनाएंगे हर एक वेटी को जीवन जीवन शिक्षा सुरक्षा स्वास्थ्य एवं गरिमा पूर्ण जीवन दिलाने में सहायक होंगे साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर सासंद प्रतिनिधि, प्रीती चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, डी0सी0 मनरेगा, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्रम परिवर्तन अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।