Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रैली निकाल मतदान के प्रति किया जागरूक

रैली निकाल मतदान के प्रति किया जागरूक

महराजगंज, रायबरेली। गुरुवार को उपजिलाधिकारी महराजगंज की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया और दिब्यांगो को भी मतदान के लिए जागरूक किया गया। वहीं 14वाँ मतदाता दिवस पर तहसील महराजगंज में रैली निकाली गयी और जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली बूथ लेबल ऑफिसर मीना सोनकर, शैलेश कुमारी, रामावती आदि को एसडीएम के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित क्षेत्र गणमान्य लोग मौजूद रहे।