Thursday, July 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिल्ली में सम्मानित हुए योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार

दिल्ली में सम्मानित हुए योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह में आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में भाग लेने पहुंचे हेल्थ वैलनेस सेंटर जौंधरी पर तैनात योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार को आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया।
इस मौके पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में आयुष विभाग के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में उन्होंने प्रतिभाग किया। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी विशेष आमंत्रित योग प्रशिक्षकों को नई दिल्ली के पीएम कॉरिडोर, कुतुबमीनार एवं मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान का भ्रमण कराया गया।
इस मौके पर केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने देश के कोने-कोने से आए, सभी योग प्रशिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा उनकी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने की प्रशंसा की।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ शरद वर्मा एवं पूर्व सांसद प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर, वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार, डॉ निधि गर्ग, डॉ पीएस राना, राजमाला यादव, जया शर्मा, रक्षा कुलश्रेष्ठ, डॉ प्रीति श्रोतीय, मूवी शर्मा, पंकज यादव, रविता गुप्ता, प्रियंका चक, नीता पाण्डेय के आदि हर्ष व्यक्त कर धर्मेंद्र कुमार को बधाई दी है।