Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद के सर्वागीण विकास के लिए सभी को मिलकर करना होगा काम-सांसद

जनपद के सर्वागीण विकास के लिए सभी को मिलकर करना होगा काम-सांसद

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार के निर्देशन में क्षेत्रीय सांसद डॉ चंद्रसैन जादौन की अध्यक्षता में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। सांसद ने बैठक में भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुये जनपद के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया।
सांसद डॉ चंद्रसैन जादौन ने कहा कि हम सभी को मिलकर जनपद के सर्वागीण विकास के लिए मिलकर काम करना होगा। उन्होंने विकास कार्यों एवं जनता की समस्याओं से जुडे मुददों को प्रभावी रूप से अधिकारियों के समक्ष रखते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जनता की सेवा का भाव रखते हुए पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करें और जनता को सीधा लाभ पहुचाऐं। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुये अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों द्वारा उठायें गये सभी बिंदुओं पर सार्थक और प्रभावी कार्यवाही करें तथा उन्हें अवगत भी करायें। बैठक के दौरान विधायक शिकोहाबाद, डॉ मुकेश वर्मा, विधायक, सिरसागंज सर्वेश यादव, सासंद प्रतिनिधि ललित मोहन जादौन, ब्लॉक प्रमुख अरांव, ब्लॉक प्रमुख सदर डॉ लक्ष्मी नारायण यादव, ब्लॉक प्रमुख जसराना, संध्या लोधी सहित सीडीओ दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी मौजदू रहे। बैठक का संचालन प्रदीप कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण फिरोजाबाद द्वारा किया गया।