Wednesday, July 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांव में निकला विशालकाय अजगर, लोगों में दहशत

गांव में निकला विशालकाय अजगर, लोगों में दहशत

महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के मुरैनी गांव में नहर के पास अजगर मिलने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने अजगर को देखा तब लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं लोगों का कहना है कि गांव में कई बार अजगर निकल चुका है,सूचना के बावजूद वन विभाग सक्रिय नहीं हुआ। वहीं यह मानना है कि बदलते मौसम में धूप सेंकने के लिए अजगर बाहर आया होगा परंतु बार बार गांव में अजगर दिखाई देने से ग्रामीण दहशत में हैं।
प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह एडवोकेट व ग्रामीण सौरभ सिंह ने बताया कि कई दिनों से गांव के पास अजगर दिखाई दे रहा है, इसकी सूचना वन विभाग को दी गई और ग्रामीणों की मदद से अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंपा गया है। साथ ही गांव वालों को सावधान रहने के लिये लगातार बताया जा रहा है।
गौरतलब यह है कि गांव में अजगर मिलने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है, कई दिनों पहले भी गांव विशाल अजगर निकला था और आज फिर एक विशाल अजगर दिखाई दिया। जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना के बावजूद भी वन विभाग लगातार उदासीन नजर आ रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी भी है।