Friday, June 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पैमेश्वर गेट की पुलिया का जल्द होगा जीर्णोद्वार

पैमेश्वर गेट की पुलिया का जल्द होगा जीर्णोद्वार

फिरोजाबादः संवाददाता। पैमेश्वर गेट की पुलिया का जल्द ही जीर्णोद्वार होगा। दस करोड रू. की धनराशि से इस पुलिया का चौड़ीकरण कार्य होगा। जिससमें लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेंगी।
शनिवार को नगर विधायक मनीष असीजा ने इलाहाबाद से आए रेलवे अधिकारियों के साथ पैमेश्वर गेट की पुलिया का निरीक्षण किया। नगर विधायक ने रेलवे अधिकारियों से कार्य के दौरान क्या-क्या समस्याएं आ सकती है। इसकी जानकारी ली। नगर विधायक ने बताया कि चंद्रवार गेट की पुलिया की तरह पैमेश्वर गेट की पुलिया चौड़ीकरण किया जाएगा। जिससे लोगोें को जाम से निजात मिलेगी। इसके साथ ही लाइनपार क्षेत्र के सैकड़ो गांवों, फतेहाबाद, पिनाहट, शमशाबाद युमान पार का आवागमन भी आसान हो जायेगा। वहीं दस करोड़ की लागत से होने वाले कार्य में सीवर लाइन, पानी बिजली की लाइन एवं ट्रांसफार्मर हटाए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान इलाहाबाद से आये रेलवे के आला अधिकारी डिप्टी चीफ इंजीनियर बीके वर्मा (गतिशक्ति यूनिट) इलाहाबाद, महेश कुमार आई डब्लू के अलावा किशोर अग्रवाल बंटी आदि मौजूद रहे।