Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यमुना प्रदूषण के मुद्दे पर जिलाधिकारी से मिला प्रतिनिधि मंडल

यमुना प्रदूषण के मुद्दे पर जिलाधिकारी से मिला प्रतिनिधि मंडल

मथुरा। यमुना प्रदूषण के मुद्दे को लेकर तय कार्यक्रम के तहत सोमवार को विभिन्न संगठनों का संयुक्त प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने डीएम के सामने अपना पक्ष रखने के बाद 15 दिन में ठोस कदम उठाये जाने की मांग की। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने कहा कि 15 दिन में आशावान कार्यवाही शुरू नहीं हुई तो यमुना भक्त आंदोलन शुरू करेंगे। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह को ज्ञापन देकर महासंघ के पदाधिकारियों डीएम से मांग की कि वह उनके साथ में यमुना की स्थित जानने के लिये नौका से भ्रमण करें। आग्रह पर जिलाधिकारी ने इस हफ्ते में भ्रमण का आश्वासन दिया। महासंघ ने कहा कि 15 दिन में कार्यवाही शुरू नहीं हुई तो अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहितों महासंघ, तीर्थ पुरोहित व यमुना भक्त आंदोलन को बाध्य होंगे। महासंघ ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि 15 दिन में कार्यवाही शुरू नहीं हुई तो अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहितों महासंघ, तीर्थ पुरोहित व यमुना भक्त आंदोलन को बाध्य होंगे। विदित हो कि विगत दिवस तीर्थ पुरोहितों व यमुना भक्तों की एक बैठक विश्राम घाट स्थित एक गेस्ट हाउस पर आंदोलन की रूपरेखा के लिए आहूत की गयी थी। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से ब्रजप्रांत अध्यक्ष लालजी भाई शास्त्री, ब्रज प्रांत महामंत्री पंडित अमित भारद्वाज, ब्रजप्रांत कोषाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी, ब्रज मंडल उपाध्यक्ष कपिलानंद चतुर्वेदी, ब्रज मण्डल महामंत्री पं. यज्ञ दत्त शास्त्री, अजय चतुर्वेदी, राजकुमार शर्मा, अखिल भारत हिन्दू महासभा के ब्रज प्रांत अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी, दिनेश चतुर्वेदी, अनूप चतुर्वेदी, मनीष गुप्ता एडवोकेट गोपाल चतुर्वेदी एडवोकेट आदि उपस्थित थे।