Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन करोड़ नौ लाख पच्चपन हजार रू. के निर्माण कार्याे का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ

तीन करोड़ नौ लाख पच्चपन हजार रू. के निर्माण कार्याे का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यकम (एन-कैप) योजना अंतर्गत नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य कराएं जा रहे है। इसी क्रम में महापौर कामिनी राठौर ने विभिन्न वार्डाे में लगभग तीन करोड़ नौ लाख पच्चपन हजार रू. के निर्माण कार्याे का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। बुधवार को महापौर कामिनी राठौर ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यकम (एन-कैप) योजना के अंतर्गत वार्ड न. 13 के मौ. विभव नगर सेक्टर-2 में दीक्षित पार्क एवं सेन्ट्रल पार्क में सौंर्दीकरण आदि कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। वार्ड नं. 12 के मौ लक्ष्मी नगर में लगभग एक करोड़ 42 लाख रू. के निर्माण कार्याे का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत वार्ड नं. 35 नगला भाऊ के मौहल्ला आनन्दीपुरम में लगभग 15 लाख 20 हजार एवं एन-कैंप योजनांतर्गत वार्ड नं 25 ढोलपुरा में एक करोड़ 15 लाख रू. के निर्माण कार्याे का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया गया। इस प्रकार महापौर ने तीन करोड़ नौ लाख पच्चपन हजार कार्यों का भूमि पूजन कर शुभारम्भ कियास। उक्त निर्माण कार्यों के पूर्ण होने पर क्षेत्रीय लोगों को आवागमन एवं जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद रामा देवी, महानगर उपाध्यक्ष रामनरेश कटारा, अश्वनी भारद्वाज, दिलीप इंजी., कायम सिंह शंखवार, पवन गुप्ता, सुनील पैगोरिया, सुधीर गुप्ता, रामगोपाल यादव, राजेश यादव, अशोक यादव, उमाशंकर, पार्षद मनोज शंखवार, अभिनेन्द्र यादव, मुनेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।