Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने बोर्ड परीक्षार्थियों को सफलता के दिए टिप्स एवं दी शुभकामनाएं

प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने बोर्ड परीक्षार्थियों को सफलता के दिए टिप्स एवं दी शुभकामनाएं

प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ऊर्जा विहार, ऊंचाहार

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। इस समय परीक्षार्थियों के मन में अपने अभिभावकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की चिंता है तो वहीं दूसरी तरफ परीक्षा की तैयारी की चिंता। ऐसे में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर में संचालित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने जन सामना से परीक्षा पर चर्चा करते हुए बात की और बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को सफलता के टिप्स दिए। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऊर्जा विहार ऊंचाहार के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से ही प्रारंभ हो चुकी है। ऐसे में बोर्ड के सभी परीक्षार्थी अपना ध्यान सिर्फ परीक्षा के प्रश्नपत्रों की तैयारी पर लगाएंँ। आप सभी का एक-एक सेकेंड इस समय बहुत महत्वपूर्ण है। पूरे वर्षभर यदि आप के द्वारा समय का सदुपयोग न भी हो पाया हो तो चिंतित न होकर बोर्ड की परीक्षा के इस समय का सदुपयोग करके आप सभी अपने विषयों में अच्छा अंक अर्जित कर सकते हैं। जब तक आप की परीक्षा समाप्त नहीं हो जाती, तब तक बाहर जाने से बचें, स्वाध्याय करें, अभ्यास करें और समय-समय पर आराम भी करें। सभी प्रश्नों को ठीक से पढ़कर उसका उचित उत्तर अपनी उत्तरपुस्तिका पर सुलेख में लिखें। प्रयास करें किसी प्रश्न का उत्तर छूटने न पाए, क्योंकि जितना उत्तर आप का सही होगा। उस प्रश्नोत्तर में उतना अंक परीक्षक द्वारा आप को अवश्य मिलेगा।
अभिभावकों से भी अनुरोध है कि बच्चों पर किसी भी प्रकार का दबाव बनाने से परहेज करें और उनका मनोबल बढ़ाएं। शिक्षक और अभिभावक दोनों मिलकर इस बोर्ड परीक्षा में बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए सफलता अर्जित करने हेतु मनोबल बढ़ाएं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं किसी भी विषय की परीक्षा से पूर्व अपने विषयाचार्य से कठिन व चुनौती पूर्ण प्रश्नों का हल भी पूंछ सकते हैं। साथ ही बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने और सफल होने के लिए मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएंँ।