Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 27 फरवरी से ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेले का होगा आयोजन

27 फरवरी से ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेले का होगा आयोजन

फिरोजाबाद। जनपद में जन स्वास्थ्य की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने स्थानीय स्तर पर लोगों को उपचार सुलभ कराने के उद्देश्य से जनपद के सभी ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाईयों में स्वास्थ्य मेलें के आयोजन करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए है। इसके लिए उन्होने जिला स्तर पर सम्बन्धित अधिकारियों के 16 सदस्यीय समिति का गठन किया है। गुरूवार को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों को सफल बनाने व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धितों अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया कि वह मेले में अपने विभागों से सम्बन्धित दायित्वों को निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य मेले को सफल बनाएगें। उन्होने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि वह ब्लाक स्तरीय मेंले का प्रचार प्रसार करायें। सभी सम्बन्धित विभागें के द्वारा स्टाल भी लगाये जाये। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम ने बताया कि मेले का आयोजन 27 फरवरी से 07 मार्च तक सभी ब्लाकों में मेले किया जायेगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फिरोजाबाद, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस), समस्त अपर व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, यूनीसेफ के प्रतिनिधि, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी आदि सभी अधिकारी उपस्थित रहे।