Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत कृषकों को दिया गया प्रशिक्षण

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत कृषकों को दिया गया प्रशिक्षण

रायबरेली। शुक्रवार को उद्यान विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि योजनान्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, दरियापुर, राही में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विकासखण्डों से आये 50 कृषकों को योजना सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ० शैलेन्द्र विक्रम सिंह, डॉ० आर० के० कन्नौजिया, डॉ० आर०पी०सिंह, डॉ० दीपक मिश्न एवं नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक द्वारा कृषकों को ड्रिप/मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि इससे पूर्व दिनांक 29.02.2024 को भी 50 अन्य कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया है।