Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसएसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी लोगों की शिकायतें

डीएम-एसएसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी लोगों की शिकायतें

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 50 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से छह शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। शेष बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को तीन दिवस व अधिकतम एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकतर अवैध कब्जे, विद्युत, राजस्व, राशन, जल भराव, ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी, अतिक्रमण आदि की शिकायतंेे प्राप्त हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी को कडंे निर्देश दिए कि वह मौके पर जाकर शिकायतों को पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराए और शिकायतकर्ता को अवगत भी कराए। उन्होने कहा कि शिकायतकर्ता की संस्तुष्टि ही शिकायतकर्ता का पैमाना होगी। संपूर्ण समाधान दिवस में एसएसपी सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।