Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसएसपी ने परीक्षा केंद्रो का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

डीएम-एसएसपी ने परीक्षा केंद्रो का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

फिरोजाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा जनपद में चल रही है। शनिवार को जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार व एसएसपी सौरभ दीक्षित तिलक इण्टर कॉलेज परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों के कक्षों का गहनता से निरीक्षण किया। कुछ परीक्षा कक्षों में प्रकाश का आभाव होने पर केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षा कक्षों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। डीएम उज्जवल कुमार ने डबल लॉक में रखे गये परीक्षा प्रशन पत्र के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था एवं स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा। उन्होने कहा कि सीसीटीवी कैमरे पूर्णतया संचालित रहे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अगर यह पाया गया कि सी.सी.टी.वी. कैमरे क्रियाशील नहीं हैं, तो सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित समय पर ही प्रशन पत्र खोले जाऐं। परीक्षा से पहले गेट पर सभी परीक्षार्थिंयों की सघन तलाशी लेते हुए उनके प्रवेश पत्र पर लगे फोटो को उनसे अवश्य मिलान करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने परीक्षा केंद्रों पर और सख्ती बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुरूप नकलविहिन सूचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न करायी जाएगी, नकलचियों पर पैनी नजर रखी जाए, कोई भी परीक्षार्थी अगर नकल करते हुए पाया जाए, तो उस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।