Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिनेश शर्मा को दिल्ली आयोजित कार्यक्रम में मिला हिंदू रत्न सम्मान

दिनेश शर्मा को दिल्ली आयोजित कार्यक्रम में मिला हिंदू रत्न सम्मान

मथुरा। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दिनेश शर्मा को हिन्दू रत्न सम्मान दिया गया। कार्यक्रम नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में आल मीडिया काउंसिल की ओर से आयोजित किया था। उन्हें यह सम्मान सनातन धर्म के लगातार प्रचार प्रसार और श्रीकृष्ण जन्मस्थान मुक्ति के लिए किये जा रहे प्रयासों के लिए दिया गया। दिनेश शर्मा श्रीकृष्ण जन्मस्थान एवं शाही ईदगाह मामले में न्यायालय में हिन्दू पक्षकार हैं। दिनेश शर्मा ने कहा कि वह इस सम्मान के लिए संस्था और अपने उन सहयोगियों का आभार जताते हैं जो इस लडाई में लगातार उनके साथ बने हुए हैं। दिनेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने भगवान श्री कृष्ण मंदिर के लिए अन्न त्याग दिया है तथा नंगे पर रहते हैं। दिनेश शर्मा ने बताया कि उन्हें 265 दिन हो गए हैं अन्न खाए बिना। जब तक मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे और नहीं पैरों में चप्पल पहनेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्ञान सागर महाराज, आल मीडिया काउंसिल के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र विश्वकर्मा, इंटर नेशनल मोटिवेशनल स्पीकर काल्डेन डोमा, दीपक मिश्रा, विशिष्ट अतिथि प्रवीन सूथर, पूर्व मिस इंडिया स्वाति सिंह, प्रोफेसर दिव्या तंवर, दिल्ली बोर्ड के अध्यक्ष राम गड़िया, पदमश्री जीतेन्द्र कुमार शंटी विधायक सत्य मणि त्रिपाठी, अग्नि सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा आदि कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।