Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के नारों से गूंजी सड़कें

सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के नारों से गूंजी सड़कें

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। नारायण महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर के चतुर्थ दिवस पर स्वयंसेवियों द्वारा कार्यक्रम अधिकारियों के निर्देशन में एक मतदान जागरूकता रैली निकली। जिसके द्वारा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
रैली का शुभारंभ महाविद्यालय से हुआ। रैली तहसील तिराहा, पक्का तालाब, कटरा बाजार, बड़ा बाजार, शंभू नगर, मेहरा कॉलोनी से होते हुए ग्राम शहजलपुर पहुंची। रैली में स्वयंसेवियों ने घर-घर संदेश दो वोट दो वोट दो, बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता, सारे काम छोड़ दो. सबसे पहले वोट दो, जन जन की पुकार है. वोट देना अधिकार है, चाहे नर हो या नारी. मतदान है सबकी जिम्मेदारी आदि नारों के माध्यम से जनसाधारण को गर्म जोशी से जागरूक किया। इस बीच एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया। जिसमें 11 स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता का विषय मतदान. एक पर्व रखा गया। जिसमें स्वयंसेविका शिवांगी सारस्वत और मनाली बैस ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। शिविर के दिवस की समाप्ति राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ की गई शिविर में प्रदीप यादव और संतोष कुमार का सहयोग मुख्य रूप से रहा।