Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनएसएस कैडेट्स ने हर घर जाकर लोगों को मतदान को किया प्रेरित

एनएसएस कैडेट्स ने हर घर जाकर लोगों को मतदान को किया प्रेरित

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। आदर्श कृष्ण महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के सात दिवसीय शिविर के पांचवे दिन एनएसएस के कैडिट्स ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान शिविर में भाग ले रहे सभी छात्र-छात्राओं ने हर घर जाकर महिलाओं और पुरुषों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
पंचम दिवस का शुभारंभ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजीव कुमार व विमल कुमार द्वारा प्राथमिक विद्यालय नीमखेरिया नगला कन्ही में राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत व मतदाता शपथ के साथ किया। आगामी आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. राकेश यादव व स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता अभियान के पोस्टर और बैनर हाथों में पकड़कर, लोकतंत्र को मजबूत बनाना है, वोट डालते जाना है नारे लगाते हुए घर-घर जाकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया। कार्यकर्मों की जानकारी प्राप्त कर प्राचार्य प्रो. दीदार सिंह यादव,पूर्व प्राचार्य प्रो. एमएस यादव एवं प्रो. संजय कुमार यादव ने अपने संदेश में कार्यक्रमों की सराहना की एवं शुभकामनाएँ दी।
इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिकाएं, उमेश, दिलीप, सोनू, मोहित, सचिन, विशाल, सत्यम, नितिन, अभय, आशीष, नवनीत, नीरज, प्रशांत, अनुज, हिमांशु, शिवानी, अनुष्का, तान्या, प्रगति, प्रिया व आर्या आदि मौजूद रहे।